When Sir Viv Richards whose ex wife Neena Gupta got pregnant while she was unmarried hit whirlwind 130 after getting drunk

Photo of author


नई दिल्‍ली. क्रिकेट जेंटलमैन गेम है. एक मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के माध्‍यम से जी जान लगाकर मुकाबले को अपने नाम करने का प्रयास करते हैं. सोचिए तब क्‍या हो जब कोई खिलाड़ी शराब के नशे में धुत होकर बैटिंग करने आ जाए. ऐसा सोचने भी भी काफी खराब लगता है लेकिन ऐसा हो चुका है. क्रिकेट के दिग्‍गज मानें जाने वाले कप्‍तान सर विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) स्‍वयं ऐसा कर चुके हैं. रिचर्ड्स ने क्रिकेट को डर्टी करने वाली अपनी इस हरकत का खुलासा गया. अपनी इस करतूत के चलते उन्‍होंने खुद की और मैदान पर मौजूद अन्‍य क्रिकेटर्स की जिंदगी को खतरे में डाल दिया था.

साउथ अफ्रीका के दिग्‍गज हर्शल गिब्स ने तो शराब के नशे में बैटिंग करते हुए 175 रन की पारी खेली थी. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 434 रन के असंभव लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया था. गिब्स से पहले सर विव रिचर्ड्स ऐसा कर चुके हैं. इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान वेस्‍टइंडीज को 1975 और 1979 में दो विश्‍व कप जिताने वाले कप्‍तान सर विव रिचर्ड्स ने इस किस्‍से के बारे में बताया. इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते वक्‍त वो शराब के नशे में मैदान में उतर गए थे. खासबात यह है कि नशे की हालत में खेलते हुए रिचर्ड्स ने शतक भी ठोक दिया. नशे की हालत में इस बैटर ने टेस्‍ट फॉर्मेट को टी20 में बदल दिया. उन्‍होंने 50 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली.

रात को ईयान बॉथम के साथ पी दारू

सर विव रिचर्ड्स ने कहा,  “‘मैंने कुछ ऐसा किया जो एक स्पोर्ट्सपर्सन होने के नाते मुझे नहीं करना चाहिए था. मैंने इयान बॉथम के साथ रात में बहुत अधिक दारू पी ली थी. मुझे अगले दिन क्रिकेट मैच खेलना था. शायद पिछली रात की वजह से मैं गेंद को ठीक से देख भी नहीं पा रहा था. मैं गेंद को बैट से छूने को भी मिस कर रहा था. बोलर (थॉमस ग्रेग) मेरे पास आए और कहा, ‘विव, बॉल लाल है, राउंड है और उछलती है.’ उन्होंने मुझसे ऐसा कुछ कहा. ”

नशे में बॉल भी नहीं आ रही थी नजर

विव रिचर्ड्स ने बताया, “मैं पिछली तीन गेंदों को मिस कर गया था इसलिए बॉलर ने अगली गेंद को विकेट निकालने के मद्देनजर थोड़ा सीधा फेंक दिया. मैंने गेंद पर बड़ा शॉट मार दिया. हालांकि, शॉट खेलते वक्‍त मेरी आंखे बंद थी. गेंद पास की नदी में पहुंच गई. इसके बाद गेंदबाज मेरी आंखों में नहीं देखना चाहता था.”

जब युवराज सिंह ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के, फिर जो उनके साथ हुआ, शॉकिंंग था सबकुछ

खत्‍म होने के कगार पर था धोनी का करियर…दादा की 1 कुर्बानी से मिली संजीवनी, फिर जो हुआ वो बन गया इतिहास

रिचर्ड्स ये शॉट खेलने के बाद बॉलर के पास गए और बोले, “‘ग्रेग, आपको बॉल की शेप, साइज और कलर के बारे में पता है. जाओ और उसको ढूंढ़ने में सबकी मदद करो. ये उस दिन का अंत था. मुझे याद है इसके बाद वो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. मैंने 50 गेंदों में करीब 130 रन बनाए थे.”

विव रिचर्ड्स का नीना गुप्‍ता कनेक्‍शन

सर विव रिचर्ड्स का भारत से बेहद खास कनेक्‍शन है. बैटर के शादीशुदा होने के बावजूद भारतीय अभिनेत्री नीना गुप्‍ता उनके प्‍यार में पड़ गई थी. दोनों के लव अफेयर के किस्‍से अपने वक्‍त में काफी चर्चा में रहे. नीना गुप्‍ता ने रिचड्स की बेटी मसाबा गुप्‍ता रिचर्ड्स को जन्‍म दिया था. बीते महीने ही मसाबा की शादी हुई है. बेटी की शादी के सिलसिले में विव रिचर्ड्स भारत आए हुए थे.

Tags: Cricket news, Neena Gupta, Viv richards



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: