हाइलाइट्स
1996 के विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था
पाकिस्तान का कप्तान चोट के कारण मैच नहीं खेला था
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी क्रिकेट मैदान पर होती हैं तो मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी गारंटी होती है और अगर टक्कर वर्ल्ड कप में तो फिर तो दोनों ही टीमें जीत-हार के लिए हद से गुजरने को तैयार रहती हैं. हालांकि, विश्व कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं रहा है. इक्का-दुक्का मैच को छोड़ दें तो भारत ने हमेशा ही क्रिकेट के महाकुंभ में पाकिस्तान को हराया ही है. इसमें 1996 के वनडे विश्व कप का क्वार्टर फाइनल तो शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूला होगा. तब भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
पाकिस्तान के रेगुलर कप्तान वसीम अकरम भारत-पाकिस्तान के बीच हआ वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेले. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. टॉस से 15 मिनट पहले वसीम अकरम चोट के चलते इस मुकाबले से हट गए थे.उस मैच में वसीम अकरम के बाहर बैठने की सूरत में आमिर सोहेल ने कप्तानी की थी.
‘पीसीबी ने कहा था- लाहौर मत लौटो’
तब वसीम अकरम का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से बाहर रहने के कारण पाकिस्तान लौटना मुश्किल हो गया था. उन्होंने खुद इसका जिक्र द कपिल शर्मा शो में किया था. दरअसल, इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने वसीम अकरम से पाकिस्तान लौटने से जुड़े इस वाकये के बारे में सवाल पूछा था. इसके जवाब में अकरम ने कहा था, “भारत से क्वार्टर फाइनल मैच हारने के बाद मेरे पास पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से फोन आया था. आप प्लीज सीधा लाहौर न आएं. कहीं और चले जाएं. मैं कप्तान था. मैंने पीसीबी अधिकारियों से कहा कि मैं अपने घऱ नहीं जाऊंगा तो कहां जाऊंगा.”
‘बापू तू आया और मुझे ले गया..’ क्यों धोनी ने खिलाड़ी से ये बात कही? फिर ड्रेसिंग रूम में जो हुआ…
भारत ने 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 248 रन ही बना सकी थी. वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट लिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Mohammad azharuddin, ODI World Cup, Wasim Akram
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 21:41 IST