हाइलाइट्स
विराट कोहली पहली पारी में शानदार बैटिंग कर रहे थे
नितिन मेनन के फैसले को थर्ड अंपाायर ने बरकरार रखा
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस समय विवाद खड़ा हो गया जब भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. हालांकि इसके लिए कोहली ने डीआरएस की मदद ली लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला भी उनके खिलाफ गया. चूंकि थर्ड अंपायर भी यह अंदाजा नहीं लगा सके कि गेंद पहले पैड पर लगी है या बैट पर, इसलिए उन्होंने अंपायर्स कॉल को बरकरार रखा और कोहली को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग नितिन मेनन को कोसने लगे.
दरअसल, नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में डेब्यूटेंट स्पिनर मैथ्यू कुन्हैनमैन ने विराट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया. विराट ने इसके बाद डीआरएस की मांग की. लेकिन इसका कोहली को कोई फायदा नहीं हुआ. आउट होने के बाद कोहली का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्हें ड्रेसिंगरूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ रिएक्ट करते हुए देखा गया. आइए जानते हैं नितिन मेनन के बारे में.
यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की घर में हाहाकारी हार… एंडरसन- ब्रॉड का धमाल.. अंग्रेजों ने 4 दिन में बजाया कीवियों का बैंड
विराट से लेकर रोहित तक… 5 क्रिकेटर जो खेल रत्न से हो चुके हैं सम्मानित.. सबसे पहले किसे दिया गया?
नितिन मेनन ने बतौर बैटर कुल 7 रन बनाए
नितिन मेनन को इंटरनेशनल स्तर पर अंपायरिंग का अपार अनुभव है. मेनन आईपीएल में भी अंपारिंग कर चुके हैं. 2 नवंबर 1983 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे नितिन मेनन को 2 लिस्ट ए मैच खेलने का अनुभव है. बतौर दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर मेनन का क्रिकेट करियर 2 मैच के बाद खत्म हो गया. उन्होंने उपरोक्त मैचों में 7 रन बनाए. नितिन मेनन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंपायर रह चुके हैं.
19 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं नितिन मेनन
39 साल के नितिन मेनन ने 26 जनवरी 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपारिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने 15 मार्च को आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वनडे में पहली बार अंपायरिंग की. साल 2020 में मेनन को आईसीसी एलीट पैनल में शामिल किया गया. वह इस पैनल में शामिल होने वाले भारत के तीसरे अंपायर हैं. मेनन अभी तक 19 टेस्ट, 49 वनडे और 61 टी20 मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Nitin Menon, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 10:37 IST