हाइलाइट्स
कोहली और धोनी में किसे चुनेंगी ओपनिंग पार्टनर?
एलिस पेरी के जवाब ने जीता फैंस का दिल
नई दिल्ली. देश में महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League 2023) की धूम मची हुई है. प्रतिष्ठित लीग में ऑस्ट्रेलिया की सबसे पॉपुलर महिला खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से शिरकत कर रही हैं. फ्रेंचाइजी ने पेरी का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह फ्रेंचाइजी द्वारा पूछे गए सवाल का बखूबी जवाब देती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, मौजूदा समय में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है. दोनों खिलाड़ियों के इसी स्टारडम को देखते हुए पेरी से एक बेहद ही मजेदार सवाल किया गया और उन्होंने इसका अपने अंदाज में शानदार जवाब भी दिया है. फैंस पेरी के जवाब से काफी खुश हैं और उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: हारिस रऊफ का पूरा हुआ सपना, 2 GOAT का करना चाहते थे शिकार, एक को दिखाए दिन में तारे
एलिस पेरी द्वारा पूछा गया सवाल था, ‘आप अपने ओपनिंग पार्टनर के तौर पर किसे चुनेंगी कोहली या धोनी? इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए एक साथ चुनूंगी. जिससे मैं बाहर बैठकर इन दोनों खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकूं और इस पल का लुत्फ उठा सकूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ellyse perry, Ms dhoni, Virat Kohli, WPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 19:41 IST