Will Manish pandey make it to team india again out from 2 years bad form suryakumar yadav shreyas iyer replaced him

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत के लिए डेब्यू वनडे में ठोका था अर्धशतक
आईपीएल में शतक ठोकने वाला पहला भारतीय भी था

नई दिल्ली. 19 साल में विश्व कप, आईपीएल में सेंचुरी जड़ने वाला पहला भारतीय, डेब्यू वनडे में अर्धशतक…अपनी तीसरी वनडे पारी में शतक. इसके बावजूद ये खिलाड़ी 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. हम बात कर रहे हैं कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनीष पांडे की. मनीष ने भारत के लिए जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेला था. इसके बाद से वो भारत के लिए न ता वनडे और न ही टी20 खेल पाएं हैं और जिस तरह से भारतीय मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह पक्की की है. उसे देखते हुए भारत के सबसे फिट क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक मनीष की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल दिख रही.

मनीष पांडे आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेले थे. लेकिन, उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. मनीष ने 6 मैच में महज 88 रन बनाए थे, उनके इस फ्लॉप शो को देखते हुए लखनऊ की टीम ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया था. हालांकि, हाल ही में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी में जरूर मनीष का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने 9 मैच में 44.36 की औसत से 488 रन बनाए. इसमें 2 शतक शामिल है.

मनीष पिता की तरह सेना में जाना चाहते थे
मनीष पांडे की क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. नैनीताल में जन्मे मनीष ने बचपन में कभी क्रिकेटर बनने का सपना नहीं देखा था, बल्कि वो तो पिता की तरह सेना में जाना चाहते थे. हालांकि, तकदीर को कुछ और मंजूर था और पिता की जिद के कारण वो क्रिकेटर बन गए. मनीष पांडे को सबसे बड़ी कामयाबी 2008 में मिली थी, जब वो भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने.

मलेशिया में खेले उस अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत चैंपियन बना था. ये साल मनीष के लिए अच्छा रहा. वो आईपीएल के लिए चुने गए और मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. अगले ही साल, वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में थे और उन्होंने शतक ठोक दिया था. ये उनका पहली आईपीएल सेंचुरी थी. साथ ही वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय भी बने थे.

मनीष ने 2015 में वनडे डेब्यू किया था
मनीष पांडे ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से होते हुए 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में वनडे डेब्यू किया. पांडे ने पहले ही वनडे में अर्धशतक ठोका. इसी दौरे पर उनका टी20 डेब्यू हुआ. 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका मिला और उन्होंने मुश्किल हालात में शतक ठोक अपनी काबिलियत साबित की. लेकिन इसके बाद वो भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे.

WTC Final: श्रीलंका बिगाड़ ना दे कहीं भारत का खेल, रोहित एंड कंपनी की उम्मीदों को लग सकता है झटका

रोहित शर्मा क्यों चिढ़ते हैं सलामी जोड़ीदार से? बैटिंग से पहले ही बढ़ जाती है टेंशन, वजह जानकर पीट लेंगे माथा

चोट ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत के बावजूद उनकी करियर की गाड़ी बेपटरी हो गई. उनकी गैरहाजिरी में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर को वनडे और टी20 में जब भी मौके मिले, दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

इस तरह मनीष की वापसी टलती गई और अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर हुए 2 साल हो गए हैं. उनकी उम्र भी 33 बरस हो चुकी है. ऐसे में उनका भारत के लिए दोबारा खेलने का सपना पूरा, इसकी उम्मीद कम ही दिख रही है.

Tags: Manish pandey, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: