Women’s Premier League: हेली मैथ्‍यूज की आंधी से पस्‍त हुई RCB की छोरियां, मुंबई ने 5 ओवर पहले ही जीत लिया रण

Photo of author


नई दिल्‍ली. मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challenges Bangalore) को बुरी तरह से रौंद दिया. मुंबई की टीम ने 5.4 ओवर बाकी रहते ही यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. जीत की हीरो ओपनिंग बैटर हेली मैथ्‍यूज रही. उन्‍होंने तूफानी पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया और बैंगलोर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

पहले बैटिंग करते हुए स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19वें ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मुंबई की टीम ने यस्तिका भाटिया के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया. हेली मैथ्‍यूज ने 13 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 38 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए. नेट साइवर ब्रंट ने 29 गेंदों पर नाबाद 55 रन ठोक दिए. अपनी पारी में उन्‍होंने नौ चौके और एक छक्‍का लगाया.

Tags: Womens Cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: