हाइलाइट्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल द ओवल, लंदन में खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह बना चुका है.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल स्पॉट हासिल करने के लिए फेवरेट बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत हासिल कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है. भारत की नजरें अभी भी फिनाले में अपनी जगह बनाने पर लगी हुई हैं, लेकिन श्रीलंका टीम इंडिया के इस मंसूबे पर पानी फेर सकता है. एक तरफ भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में भिड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ श्रीलंका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना कर रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीत भी लेती है, तब वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट को हार जाती है या ड्रॉ करवाती है तो ऐसे में श्रीलंका के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे. अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में ड्रॉ खेलता है तो उनका पीसीटी गिरकर 52.9 हो जाएगा. हालांकि, इस स्थिति में फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतने होंगे.
भारत का डैशिंग क्रिकेटर, जिसकी लाखों लड़कियां थी दीवानी, बेहद खौफनाक रहा अंत
यदि श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ दो में से किसी भी गेम को जीतने में विफल रहता है तो भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश करेगा, भले ही उनका अंतिम मैच में परिणाम कुछ भी हो.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 68.52 पीसीटी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. भारत अब 60.29 पीसीटी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. वहीं, श्रीलंका 53.33 पीसीटी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, New Zealand, Rohit sharma, Sri lanka, World test championship, World Test Championship Final, WTC Final
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 19:37 IST