नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League Points Table) में गुजरात जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान 11 रन से करीबी जीत मिली. टूर्नामेंट में यह दिल्ली की दूसरी हार है. वहीं, गुजरात जायंट्स (Delhi Capitals vs Gujarat Giants) ने आज छह मैचों के बाद दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी स्थिति में सुधार किया है. ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा रकम प्राप्त करने वाली विदेशी खिलाड़ी एशले गार्डन ने गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई. एशले ने 33 गेंदों पर 51 रन की विस्फोटक पारी खेली. वो अंत तक नाबाद रही. साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने गुजरात के लिए 45 गेंदों पर 57 रन बनाए.
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम 136 रन पर ही ऑलआउट हो गई. दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शुरुआत में ही घुटने टेक दिए थे. 52 रन पर दिल्ली के चार विकेट आउट हो चुके थे. कप्तान मेग लेनिंग महज 18 रन ही बना पाई. शेफाली वर्मा के बैट से आठ रन आए. एलिस कैपसी ने 11 गेंदों पर 22 रन जरूर बनाए लेकिन वो रनआउट हो गई. मरिजैन कप्प ने 29 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. अश्विनी कुमार ने उन्हें रन आउट कर दिया. अंत में अरुंधति रेड्डी ने 17 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाई.
वूमेंस प्रीमियर लीग प्वाइंट्स टेबल
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस वक्त सभी पांच मैच जीतकर मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटलस ने छह में से चार मैच जीते हैं. वो दूसरे स्थान पर हैं. यूपी वॉरियर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
उधर, गुजरात जायंट्स ने छह मैचों में आज दूसरी जीत दर्ज की. वो चौथे स्थान पर हैं. टूर्नामेंट में सबसे खराब स्थिति स्मृति मंधाना की आरसीबी की है. आरसीबी ने छह में से एक ही मैच जीता है. वो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, Harleen Deol, Women’s Premier League, WPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 23:17 IST