Wpl 2023 dc vs upw wpl 2023 jess jonassen meg lanning guide delhi capitals to 42 run win against up warrior

Photo of author


नई दिल्‍ली. मुंबई के डीवॉय पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2023) के 5वें मुकाबले के दौरान दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने यूपी वॉरियर्स (Delhi Capitals vs UP Warriors) पर 42 रन से जीत दर्ज की. मैच की हीरो कप्‍तान व ओपनिंग बैटर मैग लैनिंग रही, जिन्‍होंने 42 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली. जेस जॉनसन ने तीन विकेट हॉल अपने नाम करने के साथ-साथ 20 गेंदों पर नाबाद 42 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली. जवाब में ताहिला मैक्‍ग्रा ने नाबाद 50 गेंदों पर 90 रन ठोक दिए. हालांकि अन्‍य बैटर्स से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई

पहले बैटिंग करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 169/5 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास दो मुकाबलों में दो जीत हो गई हैं. मुंबई की टीम भी अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी है. यूपी वॉरियर्स की दो मैचों में एक जीत और एक हार हो गई है. जेमिमा रोड्रिग्‍स ने 22 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोक दिए.

Tags: Women’s Premier League, WPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: