Wpl 2023 Sania Mirza becomes mentor of RCB womens team shoaib malik virat kohli

Photo of author


नई दिल्ली. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने टेनिस कोर्ट पर कई रिकॉर्ड बनाए और ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते. पिछले दिनों उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया. अब वे क्रिकेट के मैदान पर नए राेल में दिखेंगी. बीसीसीआई (BCCI) पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन कर रहा है. 4 मार्च से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस बीच आरसीबी (RCB) ने महिला टीम के लिए सानिया मिर्जा को अपना मेंटॉर बनाया है. सानिया अपने नए रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. महिला लीग में कुल 5 टीमें उतर रही हैं. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें 30 विदेशी शामिल हैं. आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. वे लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं.

आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सानिया मिर्जा से बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें सानिया मिर्जा ने कहा कि वे अपने नए रोल को लेकर काफी उत्साहित और रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से लगभग 20 साल तक जुड़ी रही. अब संन्यास के बाद भी खेल में योगदान देना चाहती हूं. खेल कोई भी हो, इसमें दबाव एक सा रहता है.

Tags: Rcb, Sania mirza, Virat Kohli, Women’s Premier League





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: