Wpl 2023 when harmanpreet kaur parents started getting phone calls for her marriage

Photo of author


हाइलाइट्स

हरमनप्रीत कौर ने 2017 वनडे वर्ल्‍ड कप में खेली थी रिकॉर्ड तोड़ पारी
इस धमाकेदार इनिंग के बाद घर पर शादी के लिए आने लगी थीं कॉल्‍स

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया (Team India) की कप्‍तान और वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुआई कर रहीं हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kuar) ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. इसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस यादगार बैटिंग के बाद हरमनप्रीत के लिए घर में एक मुश्किल पैदा हो गई. उन्‍हें अपने मम्‍मी-पापा को इसके लिए काफी समझाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 148.69 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. बकौल हरमनप्रीत, इस इनिंग के बाद मेरी शादी के लिए मम्मी-पापा के पास खूब फोन कॉल्स आने लगीं. मुझे कई लड़कों की फोटो भी दिखाई गईं, पर मेरा फोकस साफ था. एक इंटरव्‍यू में हरमनप्रीत ने बताया कि मेरे पैरेंटस शादी की ख्‍वाहिश रखते हैं पर उन्‍होंने इसके लिए कभी मुझ पर दबाव नहीं बनाया. मम्मी-पापा हमेशा से ही क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते रहे हैं. शादी को लेकर पसंद से जुड़े सवाल पर हरमनप्रीत ने कहा कि जिसके साथ मन मिल जाए, बस वही अच्छा है.

पतंगबाजी का था शौक
पहली बार हो रही वीमेंस प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी कर रही हैं. मुंबई ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज किया. पहले मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रन के बड़े अंतर से हराया. हरमनप्रीत कौर ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों में 216.66 के स्ट्राइक रेट से 65 रन जड़ दिए. इसमें 14 चौके शामिल थे. हरमनप्रीत प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं.

धोनी को मजाक पड़ा भारी, जड्डू की आ गई शामत, बॉलर ने माही की बोलती कर दी बंद

सेना में जाने का था सपना, पिता की जिद ने बनाया क्रिकेटर, अब रोहित के करीबी करियर खत्म करने पर तुले!

तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी हरमनप्रीत स्कूल के दिनों से ही हॉकी और एथलेटिक्स में सक्रिय थीं. बाद में उनका मन क्रिकेट में ऐसा रमा कि हॉकी स्टिक को भी बैट बना डाला. हरमनप्रीत के मुताबिक, उन्‍हें पतंगबाजी का भी काफी शौक था. हरमन ने मार्च 2009 में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था. 2014 में उन्होंने टेस्‍ट टीम में भी जगह बना ली.

Tags: Harmanpreet kaur, WPL 2023



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: