हाइलाइट्स
बीसीसीआई ने जारी किया वूमेंस प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल.
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स बीच होगा पहला मुकाबला.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के ऑक्शन के बाद इस प्रीमियर लीग के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस उद्घाटन संस्करण में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स शामिल है.
लीग के पहले सीजन में कुल 20 मैच और 2 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. जो 23 दिनों में पूरे होंगे. लीग की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम से गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगी. सभी मुकाबले शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे. प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
वही नीलामी की बात करें तो भारतीय टीम की बेहतरीन बैटर स्मृति मंधाना सबसे महंगी बिकी. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा. वही इंग्लैंड की नेट स्कीवर भी 3.20 करोड़ रुपए में बिकी. उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया.
हार्दिक से पहले किसके साथ रिलेशनशिप में थी नताशा? चौंकाने वाली ब्रेकअप की वजह
भारत की दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली ने दीप्ति को 2.60 करोड़ और जेमिमा को 2.20 करोड़ में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को आरसीबी ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Delhi Capitals, Mumbai indians, Women’s Premier League
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 07:00 IST