WPL auction 2023 Smriti mandhana most expensive player Royal challengers Bangalore Full Squad

Photo of author


हाइलाइट्स

आरसीबी ने स्मृति मंधाना पर लगाई 3.40 करोड़ रुपये की बोली
मंधाना रही नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी

नई दिल्ली. बीसीसीआई की नई पहल इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिला प्रीमियर लीग के आक्शन पर पूरी दुनिया की नजरें जमी थी. सोमवार 13 फरवरी 2023 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. पहली बार भारतीय क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों की बोली लगी और फ्रेंचाईजी टीमों ने करोड़ों खर्च किए. इस नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी रही भारतीय टीम की उप कप्तान विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीदा. कुल 16 खिलाड़ियों की दमदार फौज लेकर यह टीम टूर्नामेंट के पहले एडिशन में उतरेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की पुरुषों की टी20 लीग आईपीएल को दुनियाभर में प्यार मिला और अब महिलाओं की बारी है. वूमन प्रीमियर लीग के नाम से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी टीमें उतरेगी. इनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. आरसीबी ने स्मृति मंधाना को 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. टूर्नामेंट में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी स्मृति ही रही. फ्रेंचाईजी ने कुल 16 खिलाड़ियों को पर दांव लगाया और उसके पर्स में 10 लाख बचे हैं।

आरसीबी के 16 खिलाड़ियों की लिस्ट

स्मृति मंधाना – 3 करोड़ 40 लाख, रेणुका सिंह – 1 करोड़ 50 लाख, ऋचा घोष- 1 करोड़ 90 लाख, दिशा कसात- 10 लाख, कनिका अहुजा- 35 लाख, आशा शोभना- 10 लाख, इंद्राणी रॉय- 10 लाख, सहाना पंवारस- 10 लाख, कोमल ज़न्जाद- 25 लाख, प्रीति बोस- 30 लाख

सोफी डिवाइन- 50 लाख, एलिसे पेरी- 1 करोड़ 70 लाख, एरिन बर्न्स – 30 लाख, मेगन शुट्ट – 10 लाख, डेन वान निएकेर्क- 30 लाख, हीथर नाईट- 40 लाख

Tags: Royal Challengers Bangalore, Smriti mandhana, Women’s Premier League



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: