WPL Auction Pooja Vastrakar will play for Mumbai Indians gets 190 lakh more than harmanpreet kaur Womens Premier League

Photo of author


नई दिल्ली/शहडोल (मध्य प्रदेश). पूजा वस्त्रकार टी20 वर्ल्ड कप की तरह वुमंस प्रीमियर लीग में भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलती नजर आने वाली हैं. मुंबई इंडियंस ने इन दोनों क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) पर टीम इंडिया की कप्तान हरमन से भी ज्यादा बड़ी बोली लगी. पूजा वस्त्रकार फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं.

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को हुए वुमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में पूजा वस्त्राकार (Pooja Vastrakar) पर 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाई. यह हरमनप्रीत कौर से 10 लाख रुपए ज्यादा है. दिलचस्प बात यह है कि हरमनप्रीत पर भी मुंबई इंडियंस की टीम ने बोली लगाई है. यानी पूरी संभावना है कि टीम इंडिया की तरह मुंबई इंडियंस की टीम में भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही पूजा खेलती दिखेंगी.

पूजा वस्त्रकार मध्य प्रदेश के शहडोल से आती हैं. आज वो टीम इंडिया की रेगुलर मेंबर हैं, लेकिन कभी उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए परेशान होना पड़ता था. जब पूजा ने खेलना शुरू किया तब शहडोल में महिला क्रिकेटरों के लिए प्रैक्टिस की सुविधाएं नहीं थीं. इसके चलते पूजा लड़कों के साथ प्रैक्टिस करने लगीं. एक दिन पूजा के चौके-छक्कों पर कोच आशुतोष श्रीवास्तव की नजर पड़ी. इसके बाद पूजा की किस्मत पलट गई.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

पूजा के कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने कुछ समय पहले न्यूज18 से बात की थी. उन्होंने बताया, ‘यह 8-9 साल पहले की बात है. एक दिन मैं स्टेडियम पहुंचा तो बच्चे खेलना शुरू कर चुके थे. एक बच्चा बड़े-बड़े शॉट लगा रहा था. मैं नजदीक पहुंचा तो पता चला कि शॉट लगाने वाला बल्लेबाज लड़का नहीं, लड़की है. मैच खत्म होते ही मैं उससे मिला और उसे कोचिंग ज्वाइन करने के लिए कहा.’ सबको पता है कि पूजा का इसके बाद का सफर शानदार रहा है.

Tags: Mumbai indians, Pooja Vastrakar, Women’s Premier League



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: