WPL Final 2023: शेफाली और जेमिमा का जादू फुलटॉस के सामने फेल, ईसी वोंग की प्रचंड फॉर्म जारी, टॉप ऑर्डर ध्वस्त

Photo of author


हाइलाइट्स

शेफाली वर्मा फाइनल में फुलटॉस गेंद का हुईं शिकार.
WPL फाइनल मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है.

नई दिल्ली. वुमेन प्रीमियर लीग अपने अंतिम पढ़ाव पर है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (MI vs DC) फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत में ही चमत्कार देखने को मिल गया. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला मैच शुरू होते ही भारी पड़ गया. एलिमिनेटर मैच की हीरो रहीं ईसी वोंग (Issy Wong) का जादू फाइनल की शुरुआत में ही नजर आ गया.

क्रिकेट जगत में फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज के लिए एक तोहफा माना जाता है. लेकिन इस मैच में यही तोहफा दिल्ली कैपिटल्स पर कहर बनकर बरसा, जिसकी वजह बनी ईसी वोंग. उन्होंने अपने पहले ओवर में दो फुल टॉस गेंद फेंकी और दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनका पहला शिकार बनी विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा जबकि दूसरी बार उन्होंने एलिस कैप्सी को पवेलियन भेज दिया.

फुल टॉस के आगे जेमिमा का जादू फेल

VIDEO: बेन स्टोक्स ने चंद सेकेंड में जड़े दो छक्के, वीडियो देख हार्दिक की बढ़ेगी टेंशन, 31 को होगा महासंग्राम

ईसी वोंग की फुल टॉस का कहर यहीं नहीं रुका था. दिल्ली की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स के लिए भी यह गेंद कहर साबित हुई. ईसी वोंग ने उन्हें फुल टॉस गेंद फेंकी और जेमिमा ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई. इससे पहले एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ ईसी वोंग ने इस लीग की पहली हैट्रिक अपने नाम की थी. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया था.

दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि, कप्तान मेग लैनिंग मोर्चा संभालने की कोशिश कर रहीं थी. लेकिन वह बदकिस्मती से रन आउट का शिकार हो गईं. दिल्ली ने 100 के अंदर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया है.

Tags: Delhi Capitals, Jemimah Rodrigues, Mumbai indians, Shefali Verma, Women IPL



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: