इस्सी वोंग ने तोड़ी दिल्ली की कमर
विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा को अपने पहले ही ओवर में इस्सी वोंग ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाया था. इसके बाद एलिस कैप्सी को वोंग ने बिना खाता खोले वापस भेजा. जेमिमा रोड्रिगेज को वोंग ने 9 रन पर अपनी तीसरा शिकार बनाया. राधा यादव ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जमाए और स्कोर 131 रन तक पहुंचाया. 17 गेंद पर शिखा पांडे ने 27 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन:
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेली केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
दिल्ली की टीम ने अब तक पुरुष आईपीएल का खिताब भी नहीं जीता है जबकि मुंबई की पुरुष टीम ने सबसे ज्यादा 5 आईपीएल खिताब जीते हैं. मेग लेनिंग के पास दिल्ली के लिए पहला खिताब जीतने वाली कप्तान बनने का मौका है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कालिता, सैका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव.Live TV