WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में Team India के 3 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, रोहित-विराट बाहर, पाक के एक खिलाड़ी को मौका

Photo of author


हाइलाइट्स

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को किया टीम का ऐलान
भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के भी 3 खिलाड़ी शामिल

नई दिल्‍ली. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भारत के खिलाफ 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले महामुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 17 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अनऑफ‍िशियल टीम ऑफ द टूर्नामेंट का भी ऐलान किया. इसमें टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के भी तीन खिलाड़ियों उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड और पैट कमिंस को इसमें जगह मिली है.

इंग्‍लैंड के जो रूट और स्विंग मास्‍टर जेम्‍स एंडरसन, पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने इस टीम में जगह पाने में कामयाब रहे हैं. टीम का कप्‍तान पैट कमिंस को बनाया गया है. 12वें खिलाड़ी के तौर पर मार्नस लैबुशेन का नाम है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का जगह नहीं दी है.

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज ने आते ही मचाई सनसनी, फिक्सिंग मामले के बाद मिला था मौका, 6 महीने का लगा बैन

जडेजा, अश्विन ने किया जोरदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए 12 मैचों में 43 विकेट चटकाए. ऑलराउंडर ने इस दौरान 676 रन भी बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 13 टेस्‍ट मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्‍होंने 2 अर्धशतक भी ठोके. फरवरी-मार्च में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा और अश्विन जॉइंट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 12 मैचों में 868 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे. इंजरी की वजह से पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाएंगे.

Tags: Australia Cricket Team, Team india, World Test Championship Final



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: