नई दिल्ली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. 4 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उसे 9 विकेट से हार मिली. इसके बाद से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है. कंगारू टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच जंग है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के 68.52 तो भारत के 60.29 फीसदी अंक हैं. वहीं श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में होना है. भारत ने यहां खेले अंतिम तीनों टेस्ट जीते हैं. ऐसे में टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच जीत लेती है, तो फाइनल में पहुंच जाएगी. श्रीलंका की टीम अपने दोनों मैच जीतकर भी भारत की बराबरी नहीं कर पाएगी.
सीरीज में 2 मैच नहीं जीते अब तक
टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट हार भी जाती है, तो भी उसकी उम्मीद काफी हद तक कायम रहेगी. श्रीलंका को अंतिम सीरीज न्यूजीलैंड में खेलनी है. भारत के हारने पर श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच जीतने होंगे. एक भी मैच ड्रॉ होने पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. श्रीलंका की टीम आज तक कभी भी न्यूजीलैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट नहीं जीत सकी है. यानी उसे चमत्कार करना होगा.
15 मैच में 9 शतक, कोहली के साथी से छीन चुका है खिताब, फिर भी द्रविड़-रोहित मौका देने को तैयार नहीं?
इतिहास बनना तय
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड में होना है. यह चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है. भारतीय टीम पहले सीजन के भी फाइनल में पहुंची थी, तब उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी. यदि फाइनल में भारत या ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया या श्रीलंका भिड़ंते हैं, तो इतिहास बनना तय है. ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम टी20 वर्ल्ड और वनडे वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Rohit sharma, Steve Smith, Team india
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 06:51 IST