Wtc final sri lanka need 9 wickets to win on the last day vs new zealand in 1st test team india rohit sharma

Photo of author


नई दिल्ली. एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने शानदार शतक जड़कर श्रीलंका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है. मैथ्यूज ने 115 रन बनाए. इस कारण टीम श्रीलंकाई टीम पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 302 रन बनाने में सफल रही. उसने पहली पारी में 355 रन बनाए थे. वहीं मेजबान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन का सम्मानजकन स्कोर खड़ा किया था. इस तरह से कीवी टीम को 285 रन का लक्ष्य मिला. अंतिम दिन सोमवार को जीत के लिए उसे 257 रन और बनाने हैं. वहीं श्रीलंका की टीम जीत से 9 विकेट दूर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को सीरीज के दोनों मुकाबले जीतने हैं. दूसरी ओर उसे यह भी दुआ करनी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट कम से कम ड्रॉ हो जाए.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी नंबर-1 पर है. उसने फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय टीम 60.29 फीसदी अंक के साथ दूसरे और श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी अंक के साथ चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम यदि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो फाइनल में पहुंच जाएगी और श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी. ऐसे में श्रीलंका की उम्मीद तभी कायम रहेगी, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत मिले या मैच ड्रॉ हो जाए.

मैथ्यूज-चांडीमल ने शतकीय साझेदारी की
मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 83 रन से आगे खेलना शुरू किया. एंजेलो मैथ्यूज 20 और प्रबथ जयसूर्या 2 रन पर नाबाद थे. जयसूर्या 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल ने 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया. चांडीमल 42 रन बनाकर आउट हुए. धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 47 रन बनाए. पूरी टीम 105.3 ओवर में 302 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ब्लेयर टिकनर को 4 विकेट मिले.

2 साल पहले बोर्ड से लिया पंगा, लेने वाला था संन्यास, अब शतक जड़कर भारत को WTC Final से बाहर करने पर तुला!

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे 5 रन बनाकर तेज गेंदबाज कासुन रजिथा का शिकार बने. 9 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद टॉम लाथम और केन विलियम्सन ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. 17 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 28 रन था. अंतिम दिन टीम को 257 रन और बनाने हैं. यानी मैच का रिजल्ट निकलना तय माना जा रहा है. लाथम 11 और विलियम्सन 7 रन बनाकर खेल रहे.

Tags: Angelo Mathews, Kane williamson, New Zealand, Sri lanka



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: