हाइलाइट्स
साल 2007 का टी20 विश्व कप भारत के लिए यादगार रहा
पाकिस्तान को फाइनल में हरा भारत ने वर्ल्ड कप जीता था
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी मुकाबला होता है तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को लिए इसमें खेलना यादगार लम्हा होता है. भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने अपने टी20 करियर का आगाज पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में किया था. 2007 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी द्वारा शुरू की गई पहले टी20 विश्व कप फाइनल में आमने सामने थी. टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग चोट की वजह से मैच से बाहर हुए और धोनी ने नए खिलाड़ी को मौका दिया.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. भारत ने पाकिस्तान की टीम को एक सांसे रोक देने वाले रोमांचक फाइनल में हराकर विश्व चैंपियन बनने का कमाल किया था. यह फाइनल मुकाबला यूफुफ पठान के लिए बेहद यादगार रहा. टी20 फॉर्मेट में यूसुफ ने ना सिर्फ डेब्यू किया बल्कि पारी की शुरुआत की.
डेब्यू मैच से पहले पैर नहीं चल रहे थे
इरफान पठान ने बड़े भाई यूसुफ के डेब्यू का किस्सा सुनाया था. पाकिस्तान की टीम के लिए प्लेइंग इलेवन में यूसुफ को शामिल किया जाना सरप्राइज नहीं था. यह उनके भाई के लिए भी उतना ही बड़ा सरप्राइज था. यूसुफ पठान जिम में सुबह 11 बजे तीन से चार किलोमीटर भागकर आए थे. शाम को भागते हुए भाई मेरे पास आए और बोले मैं तो खेल रहा हूं आज. मैंने बोला ये तो अच्छी बार है दोनों भाई फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे और जिताएंगे भी टीम को.
भाई एक बात बताउं, मेरे पैर नहीं चल रहे हैं. कुछ भी करो मेरे पैर को ठीक करो. मैंने उनके पैर की मालिस की. किसी तरह से ठीक करके उनको चलने लायक बनाया. अच्छी बात यह है कि यूसुफ पठान मैदान पर उतरे और मोहम्मद आसिफ को सामने जोरदार छक्का लगाया. वो उस समय के सबसे अच्छे गेंदबाज हुआ करते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ms dhoni, T20 World Cup Final, Yusuf pathan
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 17:35 IST