Yuzvendra Chahal is very close to Lasith Malinga in taking most wickets in IPL can break Dwayne Bravos big record too

Photo of author


हाइलाइट्स

युजवेंद्र चहल IPL 2023 में दिग्गज का तोड़ेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड
नंबर-1 की कुर्सी भी ज्यादा दूर नहीं

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से हो रहा है. टूर्नामेंट के दौरान अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास कुछ खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा.

लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने से महज कुछ विकेट दूर चहल:

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) फिलहाल दुसरे स्थान पर स्थित हैं. वहीं उनसे चार विकेट की दूसरी पारी युजवेंद्र चहल काबिज हैं. आगामी सीजन में अगर चार पांच विकेट लेने में और कामयाब होते हैं तो वह मलिंगा को पछाड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- भारत के 5 गेंदबाज जिन्होंने IPL में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, चहल टॉप पर, खास लिस्ट में महज 1 तेज गेंदबाज

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 2009 से 2019 के बीच शिरकत करते हुए कुल 122 मुकाबले खेले. इस बीच उनको 122 पारियों में 19.79 की औसत से 170 सफलता हासिल हुई. वहीं चहल ने आईपीएल में 2013 से अबतक 131 मैच खेलते हुए 130 पारियों में 21.83 की औसत से 166 सफलता प्राप्त की है.

चहल के पास नंबर-1 बनने का मौका:

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास रिकॉर्ड फिलहाल कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम दर्ज है. ब्रावो ने आईपीएल में 161 मैच खेलते हुए 158 पारियों में 23.82 की औसत से 183 सफलता प्राप्त किए हैं. आगामी सीजन में अगर चहल 18 विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

Tags: Dwayne Bravo, Indian premier league, Lasith malinga, Yuzvendra Chahal



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: