PAK vs WI: वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंची, 8 जून से मुल्तान में शुरू होगी वनडे सीरीज
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 8 जून से होगी. यह सीरीज पहले दिसंबर 2021 में खेली जानी थी लेकिन उस समय पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज टीम के कई खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया था. कैरेबियाई टीम 7 जून से अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच पहले रावलपिंडी में होने थे लेकिन इस्लामाबाद में बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए सीरीज को मुल्तान स्थानांतरित किया गया है. अब इस सीरीज के सभी मुकाबले मुल्तान में खेले जाएंगे. मुल्तान में 14 वर्षों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि वेस्टइंडीज टीम 6 जून (सोमवार) को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच गई. इसके थोड़ी देर बाद टीम चार्टर्ड प्लेन से मुल्तान रवाना हो गई. पीसीबी ने वेस्टइंडीज टीम के मुल्तान पहुंचने का वीडियो भी शेयर किया. कैरेबियाई टीम 7 जून से अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत करेगी जबकि मेजबान टीम पहले से ही अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी है. दोनों टीमों ने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आखिरी बार वनडे मैच खेला था. जिसमें वेस्टइंडीज ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि पाकिस्तान की टीम पांच साल पहले वेस्टइंडीज वनडे सीरीज खेलने गई थी. तब उसने कैरेबियन टीम को से 2-1 से हराया था.
A warm welcome to @windiescricket in Multan #KhelAbhiBaqiHai | #PAKvWI pic.twitter.com/UTsr3f8iGV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 6, 2022
नीदरलैंड्स को 3-0 से हराया
हाल ही में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स का दौरा किया. दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. कैरेबियन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 3-0 से शिकस्त दी. अकील हुसैन वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए. जबकि शमराह ब्रुक्स ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. हालांकि पाकिस्तान को उसके घर में हराना वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
‘बल्लेबाजों की आंखों में डर देखकर मजा आता है’ : उमरान मलिक
23 साल के भारतीय गेंदबाज के ‘मुरीद’ हुए इरफान, बोले- इसके सामने धोनी और हार्दिक की भी नहीं चलती
8 जून से शुरू होगी सीरीज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया. चोट से उबर चुके उपकप्तान शादाब खान की वापसी हुई है. उनके आने से पाकिस्तान टीम को मजबूती मिली है. इसके अलावा अबदुल्लाह शफीक को भी मौका मिला है. पीसीबी ने इस बार टीम चुनने में काफी सख्ती बरती है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. जिनमें हैदर अली और आसिफ अली शामिल हैं. दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आगाज 8 जून से होगा. वनडे सीरीज के सभी मुकाबले मुल्तान में खेले जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Nicholas Pooran, Pakistan vs West Indies, Pcb
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 18:30 IST