Serbia Open: नोवाक जोकोविच सर्बिया ओपन के फाइनल में, खिताब के लिए रुबलेव से टक्कर
बेलग्रेड. शीर्ष वरीयता प्राप्त दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सर्बिया ओपन के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली. उन्होंने सेमीफाइनल में शनिवार को करेन खाचानोव को 3 सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी. जोकोविच ने अपने घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-6, 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की. यह लगातार तीसरा मैच है जब उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद जीत दर्ज की.
20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने इससे पहले 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था. सर्बिया के ही रहने वाले जोकोविच साल के अपने पहले खिताब का इंतजार कर रहे हैं. अब रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना आंद्रे रुबलेव से होगा.
इसे भी देखें, पुतिन की रैली में शामिल हुआ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट तैराक, 9 महीने का लग गया बैन
रूस के दूसरी वरीयता प्राप्त रुबलेव ने एक अन्य सेमीफाइनल में फैबियो फोगनिनी को लगातार सेटों में मात दी. रुबलेव ने 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. रुबलेव ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में टैरो डेनियल को भी सीधे सेटों में हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andrey Rublev, Novak Djokovic, Sports news, Tennis